Vacancy Short Information : बिहार शिक्षा विभाग ने विद्दालय सहायक एवं विद्दालय परिचारी भर्ती की प्रक्रिया फिर से सुरु कर दी है जिसमे बताया गया है की 6421 पदों पर यह भर्ती की जाएगी बिहार विद्दालय सहायक की इस भर्ती में अभ्यर्थी को अपने ही गृह जिले में आवेदन करने का मौका दिया जायेगा , एक अभयर्थी दो जिलों में आवेदन नहीं कर सकते हैं ,विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में दी गई है ||
मार्च अप्रैल 2021 के सूचनाओं में बताया गया था की विद्दालय सहायक के 1172 पद एवं विद्दालय परिचारी के 1129 पद होंगे परंतु शिक्षा मंत्री ने अब विद्दालय सहायक का पद बढ़ा दिया है ||
चयन प्रक्रिया / Selection Procece
♦ विद्दालय सहायक => विद्दालय सहायक पद के लिए 12वीं/इंटर में प्राप्त अंको के आधार पर मैरिट लिस्ट प्रकाशित की जाएगी उसके बाद कंप्यूटर टेस्ट लिया जायेगा जिसमे MS-Word, Excel, Internet, MS-Office की Interview ली जाएगी एवं Typing Test भी हो सकती है |
♦ विद्दालय परिचारी => पद के लिए 10वीं/मैट्रिक में प्राप्त अंको के आधार पर प्रकाशित मेरिट लिस्ट के अनुसार चयन किया जायेगा |
संभावित वेतन/Salary
बिहार विद्दालय सहायक => Rs- 16500/-
बिहार विद्दालय परिचारी (Group-D) => Rs- 15200/-
Intrested Candidate for More Details Please Download Official Notification And Read All Details Before Apply Online.