बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत बिहार शिक्षा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री बालिका स्नातक पास प्रोत्साहन योजना चलायी जा रही है जिसमे बिहार के सभी जाती की महिला अभ्यार्थी को Scholership दी जाती है वर्ष 2018 से 2021 के बीच जिन्होंने पास किया था बहुत से कैंडिडेट का पैसा किसी न किसी कारन से नहीं मिला है वैसे कैंडिडेट का आवेदन में कुछ सुधर करने का मौका दिया गया है तो अगर आपको भी पैसा नहीं मिला है तो जल्दी अपने फॉर्म को अपडेट करें।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2018-2021
मुख्यमंत्री बालिका ( स्नातक पास ) प्रोत्साहन योजना (MKUY)
योग्यता => किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी जो बिहार में स्थित हो या बिहार के सरकारी कॉलेज हो या प्राइवेट कॉलेज से स्नातक पास होना चाहिए कोई भी डिवीज़न से पास होना चाहिए
Documents List
Marksheet
Bank Paasbook
Aadhar Card
निवास/आवासीय प्रमाण पत्र
जाती प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
सिगनेचर
नोट :- विवाहित महिला का जाति प्रमाण पत्र में पिता का नाम होना चाहिए
Intrested Candidate for More Details Please Visit Official Website And Read All Details Before Apply Online.