SAHARA India Refund Online Form 2023 (सहारा रिफंड पोर्टल)

सहारा रिफंड पोर्टल क्या है ?

सहारा इंडिया कंपनी में जिन भारतीय नागरिकों का पैसा फसा हुआ है उनका पैसा वापस करने के लिए भारत सरकार के द्वारा SAHARA Refund Portal शुरू किया गया है जिसमे अपना ऑनलाइन आवेदन देकर रिफंड अर्थात पैसा वापस लिया जा सकता है | आवेदन सही पाए जैन के 45 दिन के अंदर पैसा सीधे कहते में आ जायेगा विस्तृत जानकारी के लिए वीडियो को अवश्य देखें

सहकारिता मंत्रालय ने माननीय उच्‍चतम न्‍यायालय में एक याचिका दायर की थी जिसपर माननीय उच्‍चतम न्‍यायालय ने दिनांक 29.03.2023 के अपने आदेश के माध्‍यम से सहारा समूह की सहकारी समितियों के प्रामाणिक जमाकर्ताओं के वैध बकाया के संवितरण के लिए “सहारा-सेबी रीफंड खाता” से 5000 करोड़ रुपए को सहकारी समितियों के केन्‍द्रीय पंजीयक (सीआरसीएस) को अंतरित करने का निदेश दिया जो सर्वाधिक पारदर्शी रीति से और उचित पहचान पर एवं जमाकर्ता के पहचान और जमा के साक्ष्‍य तथा उनके दावों के साक्ष्‍य प्रस्‍तुत करने पर सीधा उनके संबंधित बैंक खाते में जमा कराया जाएगा ।





 

सहारा रिफंड ऑनलाइन आवेदन 2023,

Sahara India Refund Apply Online 2023,

Sahara Refund Online 2023,

RojgarBihar.com,


Department

Ministry of Cooperation

Post Date 19/07/2023

Sahara Refund Online Last Date

  • Apply Online Start : 18/07/2023
  • Online Last Date : Not Fix

Application Fee

  • GEN/EWS/OBC : No Fee
  • SC/ST/PH : No fee




सहारा रिफंड में कितना पैसा मिलेगा ?

हारा रिफंड पोर्टल पर ऑनलाइन करने के दौरान कम से कम 10 हजार रूपये और अगर 50 हजार से अधिक है तो पैन कार्ड नंबर डालना पड़ेगा और पैन कार्ड अपलोड भी करना पड़ेगा |

 

सहारा रिफंड में किसको किसको मिलेगा पैसा?

निचे दिए चार

1
3
4

 

सहारा रिफंड का फॉर्म कैसे भरे ?

  • स्टेप 1 :- जमाकर्ता पंजीकरण (Depositer Registration ) पर क्लिक करे आधार नंबर का लास्ट वाला 4 अंक डालें और आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर जोड़ा हुआ है वो मोबाइल नंबर डालें फिर OTP डालकर वेरीफई कर लें  रजिस्ट्रेशन हो जायेगा |
  • स्टेप 2 :- जमाकर्ता लॉगिन पर क्लिक करें  और आधार का अंतिम चार अंक और मोबाइल नंबर OTP डालकर वेरीफई कर लें|
  • स्टेप 3 :- फिर आधार वेरिफिकेशन का अनुमति मांगेगा तो सहमति दे
  • फिर पूरा आधार का नंबर मांगेगा 12 अंक वो भी डाल-कर OTP डालकर वेरीफई कर लें

 

  • स्टेप 4  :- अब आपका नाम और जन्मतिथि दिखेगा उसके निचे ईमेल आईडी डालने का ऑप्शन रहेगा उसको भी भर कर सेव कर ले या खली भी छोड़ सकते हैं |अगला बटन पर क्लिक कर दें |
  • अभी निचे निम्न जानकारी भरने का विकल्प देगा

जैसा की ऊपर दिखाया गया है उसमे सदस्य संख्या / खाता संख्या / खाता खोलने का डेट / पासबुक नंबर / सभी में सहारा का विवरण भरना है | जमा रशीद बांड आदि अपलोड करें | दावा जोड़ें पर क्लिक करें | 

अगर आपके पास एक से अधिक बांड या रशीद है तो फिर ऊपर सोसयटी मेम्बरशिप नंबर खाता संख्या पासबुक या सर्टिफिकेट नंबर सब भरना है और दावा जोड़ें पर फिर से क्लिक करना है तो दूसरा भी ऐड हो जायेगा अगर और ज्यादा बांड है आपके पास तो फिर सब कुछ भरें उपलोड  करे दवा जोड़े पर क्लिक करें तो तीसरा भी ऐड हो जायेगा | इसी प्रकार जितना भी बांड है एक-करके ऐड करते जाये जब सब बांड ऐड हो जायेगा तब आपको निचे जैसा बताया गया है वैसा दिखाई देगा | 

स्टेप 5 :- उसके बाद आपको अगला बटन पर क्लिक कर करना है |

स्टेप 6:- फिर आपको एक फॉर्म जनरेट का ऑप्शन देगा जनरेट पर क्लीक करते हे निचे डाउनलोड का ऑप्शन देगा फॉर्म को  डाउनलोड करके प्रिंट करके 

उसमे फोटो चिपका दें और पूरा अड्रेस और बैंक का नाम लिख दें जिस बैंक में पैसा ले रहे हैं साथ मर आकउंट नंबर भी लिख दें| 

अब इस फॉर्म को अपलोड करें साथ में पैन कार्ड का ऑप्शन देगा पैन कार्ड का नंबर लिख दे और पैन कार्ड भी उपलोड कर दें|

 

 

फिर अगला पर क्लिक करे| अब आपका फॉर्म कम्प्लीट हो जायेगा एक रेफ़्रेन्स नंबर (आवेदन संख्या ) मिलेगा इसको लिख कर या प्रिंट करके रख लये भविस्य में काम देगा धन्यवाद|

Intrested Candidate for More Details Please Download Official Notification And Read All Details Before Apply Online.




Sahara Refund Online Links

Apply Online Registration || Login
Aadhar + Bank Account Linking

Check Status
Link-2
NPCI (DBT) Form Download
यूजर गाइड डाउनलोड  हिंदी  |  English
Official Website Click Here
Whats App Group Join

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top