BTSC ITI Instructor Online Form 2023 (Degree/Diploma)

The Bihar Technical Service Commission (BTSC) has announced vacancies for Bihar ITI Trade Instructor (अनुदेशक) ( DEGREE/DIPLOMA Pass ) positions in Technical Education of the Bihar government. The total number of vacancies is 1113. Those Candidates Who Are Intrested In The vacancy Details & Completed All Eligibility Criteria Can Read The Full Notification Before Apply Online.

BTSC Bihar Trade Instructor Recruitment 2023,

Bihar ITI Anudeshak Vacancy For Degree-Diploma Pass,

BTSC Bihar ITI Anudeshak Vacancy 2023,

RojgarBihar.com,

 

Post Name
BTSC ITI Anudeshak Vacancy
Total Post 1113
Post Date 18/09/2023
Job Type Bihar GOVT Parmanent Job
Salary Rs-9300-34800/- GP 4200/-
Job Location All Bihar
Apply Mode Online
Selection Process Exam Basis

 

Bihar ITI Instructor Bharti Online Date

Apply Online Start 19/09/2023
Online Last date 18/10/2023
Pay Fee Last Date 18/10/2023
Exam Date Notified Later

 

Bihar ITI Anudeshak Application Fee

GEN/EWS/BC/EBC (Male) Rs-600/-
GEN/EWS/BC/EBC (Female) Rs-150/-
SC/ST/PH (Male & Female) Rs-150/-
Other State Candidate (Male/Female) Rs-600/-
Payment Mode Online

 

Bihar ITI Vacancy Age Limit

Age as on 01/08/2022
GEN/EWS (Male) 21-37 year
GEN/EWS (Female) 21-40 Year
BC/EBC (Male/Female) 21-40 Year
SC/ST (Male/Female) 21-42 Year

BTSC Bihar ITI Recruitment Eligbility

Post Name Qualification
ITI Instructur(अनुदेशक) Degree/Diploma Pass In Related Trades
Full Qualification Detail See Trade Wise Notification

BTSC ITI Instructor Trade wise Vacancy

ADVT No  ट्रेड कुल पद Notification
38/2023
मशीनिस्ट 30 Click Here
रेफ्रिजरेशन & एयर कंडीशनिंग टेक्निशियन 13
ड्राफ्टसमैन मेकैनिकल 05
फिटर 159
टर्नर 32
मशीनिस्ट ग्राइंडर 01
39/2023 मेकैनिक ट्रैक्टर 07 Click Here
40/2023 मेकैनिक मोटर व्हेकिल 10 Click Here
मेकैनिक ऑटोबॉडी पेन्टिंग 05
मेकैनिक ऑटोबॉडी रिपेयर 02
मेकैनिक डीजल 88
41/2023 वेल्डर 100 Click Here
42/2023 पलम्बर 38 Click Here
43/2023 फाउन्ड्रीमैन 13 Click Here
44/2023 टेक्निशियन मेकाट्रोनिक्स 02 Click Here
45/2023 ऐडिटिव मैन्यूफैक्चरिंग टेक्निशियन-3डी प्रिंन्टिंग 04 Click Here
46/2023 इलेक्ट्रीशियन 178 Click Here
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकैनिक 133
वायरमैन 20
इलेक्ट्रीशियन-पावर डिस्ट्रिब्यूशन 05
सोलर टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल) 02
47/2023 मेकैनिक कन्ज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स एपलियान्सेज 23 Click Here
48/2023 इन्टरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) टेक्निशियन स्मार्ट एग्रीकल्चर 05 Click Here
इन्टरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) टेक्निशियन स्मार्ट सिटी 04
49//2023 ड्राफ्टसमैन सिविल 13 Click Here
50/2023 इन्फॉरमेशन एण्ड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेन्टेनेन्स 120 Click Here
51/2023 सर्वेयर व्यवसाय 04 Click Here
52/2023 इंजिनियरिंग ड्राईंग 97 Click Here

वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस 166
Total Post 1113

BTSC ITI Instructor Exam Pattern/Syllabus

  • (i) प्रथम चरण –लिखित परीक्षा लिखित परीक्षा के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के बहुविकल्पीय होंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी और कुल अंक 100 होंगे।
  • परीक्षा का पाठ्यक्रम:-
  • (a) प्रश्न-पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे, जिसमें 80 प्रश्न कार्यक्षेत्र ज्ञान एवं 20 प्रश्न सामान्य अध् विषय के होंगे।
  • (b) कार्यक्षेत्र ज्ञान ( 80 प्रश्न) के अन्तर्गत प्रश्न, भारत सरकार के Ministry of Skill Development & Entrepreneurship Directorate General of Training & Computer Aided Embroidery and Designing हेतु निर्धारित अद्यतन Curriculum के अनुसार पुछे जायेंगे ।
  • (c) शेष 20 प्रश्न सामान्य अध्ययन एवं समसामयिक मुद्दों से संबंधित प्रश्न पुछे जायेंगे।
  • (d) उक्त परीक्षा एक से अधिक पालियों में Computer Based Test के माध्यम से आयोजित किया जाएगा एवं एक से अधिक पालियों में परीक्षा आयोजित किए जाने के कारण परीक्षा परिणाम समानीकरण (Normalization) की प्रक्रिया अपनाते हुए तैयार किया जाएगा।
  • (e) परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन (Negative Marking) लागू किया जायेगा। प्रत्येक सही उत्तर हेतु 01 अंक देय होगा एवं प्रत्येक गलत उत्तर हेतु (0.25) अंक काटा जाएगा।
  • (f) उक्त परीक्षा के आधार पर सभी अभ्यर्थियों की समानीकरण (Normalization) की प्रक्रिया अपनाते हुए परीक्षा फल घोषित किया जाएगा।
  • (g) समानीकरण (Normalization) के पश्चात् प्राप्त अंक को मेधासूची तैयार करने हेतु द्वितीय चरण में उपयोग किया जाएगा।
  • (h) कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार के संकल्प संख्या-2374, दिनांक-16.07.2007 एवं सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार के संकल्प ज्ञापांक- 962, दिनांक- 22.01.2021 के द्वारा लिखित परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए 34% एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, महिलाओं तथा निःशक्तता से ग्रस्त (दिव्याग) उम्मीदवारों के लिए 32% निर्धारित न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
  • नोट:- लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को अपने कोटि के अनुसार न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त नहीं होने पर द्वितीय चरण हेतु अभ्यर्थी का कोई भी दावा मान्य नहीं किया जायेगा।

 

  • (ii) द्वितीय चरण – चयन हेतु अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट निम्न प्रकार तैयार की जायेगी :-
A लिखित परीक्षा से प्राप्त अंकों के प्रतिशत का 50 प्रतिशत प्रत्येक अभ्यर्थी को दिया जायेगा। 50 अंक
B राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण-पत्र (एन० टी० सी०) / शिक्षुता प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त अंकों के प्रतिशत का 20 प्रतिशत प्रत्येक अभ्यर्थी को दिया जायेगा । 20 अंक
C सी० आई० टी० एस० परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत का 30 प्रतिशत प्रत्येक अभ्यर्थी को दिया जायेगा । 30 अंक
D श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण (प्रशिक्षण पक्ष ) के अधीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में व्यवसाय अनुदेशक के पद पर संविदा पर नियोजित एवं कार्यरत अभ्यर्थी को प्रतिवर्ष की गयी संतोषजनक सेवा के लिए 05 अंक प्रतिवर्ष की दर से अधिकतम 25 अंकों की अधिमानता (किसी वर्ष के अंश के लिए कार्यदिवसों की संख्या में 05 से गुणा करने पश्चात् 365 से भाग देकर प्राप्त अनुपातिक अंक जोड़ा जायेगा) दी जायेगी। 25 अंक
Total Marks 125 अंक

Intrested Candidate for More Details Please Download Official Notification And Read All Details Before Apply Online.

BTSC ITI Instructor Online Links
Apply Online Registration || Log In
Online Portal Click Here
Online कैसे करे AVL Soon
Short Notice DOWNLOAD
Official Website Click Here

#biharITIinstructorVacancy #governmentjobs #bihar #biharnews #bihargovernment #new

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top