Bihar Krishi input ( फसल छति – बाढ़ राहत योजना ) Anudan Online 2021

Post Name  बिहार कृषि इनपुट फसल छति अनुदान योजना 2021
Post Date 04/11/2021
Job Type Bihar GOVT

Short Information : वर्ष 2021 बिहार में अत्यधिक बारिश एवं ओला वृस्टि होने से बिहार के 30 जिलों में फसलों का ज्यादा नुकसान हुआ है जिसमे 17 जिले ऐसे भी हैं जहाँ जयदा बारिश होने के कारन खरीफ की फसल लगायी नहीं जा सकी, अर्थात (किसानो की जमीन परती रह गयी है) | इसी नुकसान को देखते हुए बिहार सरकार कृषि विभाग के द्वारा Bihar Krishi Input Badh rahat yojna 2021 के अंतर्गत कृषि इनपुट अनुदान 30 जिलों को दिया जायेगा जिसके लिए बिहार के किशानो को ऑनलाइन आवेदन करना होगा विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है ऑनलाइन करने से पहले पोस्ट को और ऑफिसियल नोटिस को जरूर पढ़ें | 

बिहार फसल छति अनुदान ऑनलाइन 2021

बिहार बाढ़ राहत योजना ऑनलाइन आवेदन

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021

RojgarBihar.com

Important Dates
Apply Online Start 05/11/2021
Online Last date 20/11/2021
Details
लाभार्थी बिहार के किसान
अनुदान राशि 1000रू० से 18000 रु०
फसल खरीफ
आवेदन प्रक्रिया Online Apply
दस्तावेज क्या लगेगा (पात्रता)

  • आवेदक बिहार का पंजीकृत किसान निवासी होना चाहिए
  •  स्वयं भू-धारी ” होने की स्थिति मे भूमि के दस्तावेज़ के लिए (एलपीसी/जमीन रसीद/वंशावली/जमाबंदी/विक्रय-पत्र),
  • “वास्तविक खेतिहर” के स्थिति में स्व-घोषणा प्रमाण पत्र तथा
  • वास्तविक खेतिहर + स्वयं भू-धारी” के स्थिति में भूमि के दस्तावेज़ के साथ-साथ स्व-घोषणा पत्र संलग्न करना अनिवार्य है
  • => स्व-घोषणा प्रमाण पत्र डाउनलोड करें <=
  • कृषि विभाग के विभिन्न योजना में लाभ लेने के लिए आधार से लिंक बैंक खाता अनिवार्य है
  • योजना की राशि आधार से लिंक बैंक खाते में हीं अंतरित की जाएगी
  • आवेदक कृपया आधार से लिंक बैंक खाता की प्रविष्टि करें |
  • किसान रजिस्ट्रेशन नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो




स्व-घोषणा प्रमाण पत्र डाउनलोड करें Click Here

अनुदान किनको मिलेगा
र्ष 2021 के खरीफ मौसम में बाढ़  / अतिवृष्टि के कारन प्रतिवेदित 30 जिलों के 265 प्रखंडों के 3229 पंचायतों में छतिग्रस्त फसलों के लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ बिहार के किशानो के कहते में (DBT) डायरेक्ट खाते में दिया जायेगा| 

30 जिलों के 265 प्रभावित प्रखंडों के 3229 पंचायतों में फसल छाती एवं 17 जिले के 149 प्रखंडों के 2131 पंचायतों में परती भूमि से छति प्रतिवेदित है |  प्रभावित पंचायतों के किसान जिनकी फसल नुकसान हुई है वो किशन अपना 13  किसान पंजीकरण नंबर डाल  कर ऑनलाइन  कर बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ ले सकते हैं |

किसको कितना अनुदान मिलेगा
भूमि प्रकार अनुदान राशि
असिंचित भूमि  6800 रु०
सिंचित भूमि 13500 रु०
शास्वत फसल 18000 रु०
परती भूमि 6800 रु०
महत्वपूर्ण जानकारी

(1 )- यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम 2 हेक्टेयर के लिए ही दिया जायेगा| छोटे किसानो को इस योजना में कम से कम 1000 रूपये जरूर मिलेगा |

(2)- बिहार  कृषि इनपुट अनुदान का लाभ रैयत किसान और गैर रैयत किसान दोनों को मिलेगा |




प्रभावित जिले

पटना नालंदा
भोजपुर बक्सर
भभुआ गया
जहानाबाद सारण
सिवान गोपालगंज
मुजफ्फरपुर पूर्वी चम्पारण
पश्चिमी चम्पारण सीतामढ़ी
वैशाली दरभंगा
मधुबनी समस्तीपुर
बेगूसराय मुंगेर
लखीसराय खगरिया
भागलपुर सहरसा
सुपौल मधेपुरा
पूर्णिया अररिया
कटिहार सेखपुरा
Most Usefull Links

Apply Online Click Here
किसान पंजीकरण  Click Here
Official Notification Click Here
पंचायत लिस्ट Click Here




Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top