बिहार डीजल अनुदान योजना ऑनलाइन फॉर्म 2022

Post Name : बिहार डीजल अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन 2022

Short Info : बिहार में सूखे की स्थिति को देखते हुए बिहार सरकार के द्वारा बिहार के वास्तविक किसानो को डीजल अनुदान देने का निर्णय कि गयी है जिसमे बिहार के किसानो को 14400 रूपये तक का अनुदान दिया जायेगा इसी की विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में दी गई है |

बिहार डीजल अनुदान योजना ऑनलाइन फॉर्म 2022

Bihar Diesel Anudan Yojna Online

Bihar Sarkari Yojna 2022

योजना विवरण

Department Bihar Agriculture 
Post date 28/07/2022
Diesel Anudan Online Date 2022
  • Apply Online Start : 29/07/2022
  • Online Last Date : 10/10/2022
डीजल अनुदान योजना में आवेदन कौन कर सकते हैं ?
  • रैयत किसान
  • गैर रैयत किसान
  • पट्टा या बटाई कृषि करने वाले किसान
कितनी अनुदान राशि मिलेगी ?
  • खरीफ फसलों की डीजल पम्पसेट से सिचाई करने पर 60रूपये प्रति लीटर किदार से 600 रूपये प्रति एकड़ एक बार सिचाई करने पर दोबारा सिचाई करने पर भी मिलेगा|
  • धान का बिचड़ा (मोरी) एवं जुट फसल की अधिकतम २ सिंचाई के लिए 1200 रूपये प्रति एकड़|
  • खड़ी फसल में धान, मक्का अन्य खरीफ फसलों के अंतर्गत दलहनी, तिलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगंधित पौधे की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 1800 रूपये प्रति एकड़|
  • प्रति किसान अधिकतम 8 एकड़ के लिए डीजल अनुदान देये होगा | (1800*8= Rs- 14400/-) 
  • ऐसे किसान जो दूसरे की जमीन पर खेती करते हैं जैसे कि गैर रैयत उन्हें प्रमाणित और सत्यापित करने के लिए संबंधित वार्ड सदस्य एवं कृषि समन्वयक के द्वारा पहचान की जाएगी| 
  • वैसे ही किसान इस योजना के तहत आवेदन करें जो वास्तव में डीजल का उपयोग कर सिंचाई कर रहे हैं | 
  • डीजल का कर आयकर वास्तव में सिंचाई के लिए उपयोग किया गया है कि जांच संबंधित कृषि समन्वयक द्वारा किया जाएगा| 
  • पेट्रोल पंप से डीजल क्रय के बाद दी जाने वाली रसीद में किसान का 13 अंक का पंजीकरण अंकित होना चाहिए तभी रसीद मान्य होगी| 
कौन कौन से दस्तावेज लगेगा ( Documents)
  • किसान पंजीकरण संख्या (किसान रजिस्ट्रेशन नंबर)
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता संख्या एवं IFSC कोड (बैंक खाता का फोटो कॉपी)
Diesel Anudan Yojna 2022 Online Link
Online Apply Click here
Kisan New Registration Click Here
Official Notice Click Here
Official Website Click Here
Scroll to Top