Bihar Board inter Scrutiny Online 2023

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वार्षिक उच्च माध्यमिक परीक्षा जो 01/02/2023 से 11/02/2023 के बीच राज्य भर के सभी जिलों एवं शहरों में आयोजित की गयी थी, जिसमे 13 लाख 18 हजार छात्र छात्राएँ शामिल हुई थी उन सब का अर्थात – बिहार इंटर परीक्षा 2023 का रिजल्ट BSEB द्वारा 21/03/2023 को जारी की गयी है। यदि कोई छात्र या छात्रा अपने प्राप्त अंको से संतुस्ट नहीं  है तो स्क्रूटिनी अर्थात कॉपी री चेक के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | 



Bihar School Examination Board (PATNA),

Bihar 12th ( INTER) Scrutiny Online 2023,

Bihar Board INTER Scruitny 2023,

RojgarBihar.com,

Department

BSEB

Post Date 23/03/2023
Class
Bihar 12th Scruitny 2023
Exam Year 2023
Total Studant 13.18 Lakh
Exam Dates 01-11-Feb-2023
Inter Result Date 21/03/2023
BSEB 12th Inter Scruitny Apply Date
23 /03/2023 से 29/03/2023
Scrutiny Application Fee Rs-120/- Per Subject

BSEB Inter Scruitny 2023 Direct Link

  • सम्बंधित अभ्यर्थी एवं उनके अभिभावक कृपया ध्यान दें की बिहार बोर्ड 12वीं इण्टर का परीक्षाफल आप बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ऑफिसियल वेबसाइट http://scrutinyss.biharboardonline.com/ पर रोल कोड एवं रोल नंबर डाल ऑनलाइन स्क्रूटिनी आवेदन कर पाएंगे|



Bihar Board Inter Scrutiny 2023 Online Kaise Karenge

 

Step-01 :- (i) उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाईन आवेदन करने हेतु समिति की (Intermediate Annual Examination 2023) ” / अथवा scrutinyss.biharboardonline.com लिंक पर क्लिक कर परीक्षार्थी अपना रौल कोड, रौल नम्बर एवं सूचीकरण संख्या (उदाहरण के तौर पर 52002-23010122-R-52002005.21) अंकित करते हुए रजिस्टर करेंगे। रजिस्टर करने के बाद छात्र का एक पुनरीक्षण (स्क्रूटिनी) आवेदन संख्या (Application ID (No.) प्रदर्शित होगा। ये (Application ID No.) छात्र भविष्य में अपने उपयोग के लिए सुरक्षित रखेंगे।

Step-02 :- (ii) पुनरीक्षण (स्क्रूटिनी) आवेदन संख्या (Application ID No.) एवं सूचीकरण संख्या का प्रयोग करते हुए Login करेंगे। इसके उपरांत छात्र का सभी विषयों के साथ एक पेज खुलेगा तथा सभी विषय के सामने अंकित चेक बॉक्स होगा।

Step-03 :- (iii) जिस विषय / विषयों में परीक्षार्थी को उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटिनी कराने के लिए ऑनलाईन आवेदन करना हो वे उस विषय / विषयों के सामने अंकित चेक बॉक्स के अन्दर (√) मार्क करेंगे।

Step-04 :- (iv) तत्पश्चात Fee Payment के लिए पेज पर उपलब्ध Fee payment button को क्लिक करेंगे। निर्धारित स्क्रूटिनी शुल्क के भुगतान हेतु राशि डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। परीक्षार्थी ऑनलाईन भुगतान के पश्चातु 24 घंटे के अन्दर अपने बैंक खाता से राशि की निकासी हुई है या नहीं, इसकी जाँच कर स्वयं संतुष्ट हो लेंगे। खाता से राशि की निकासी के पश्चात् समिति के खाता में जमा नहीं होने की स्थिति में संबंधित आवेदन अपूर्ण मानते हुए स्वीकार नहीं किया जायेगा।

Scrutiny में क्या क्या सुधार किया जायेगा ?

समिति विनियमावली में वर्णित प्रावधान के अन्तर्गत स्क्रूटिनी निम्नांकित बिन्दुओं पर आधारित होगी :-

  • यदि उत्तरपुस्तिका के अन्दर के पृष्ठों में अंक मुख पृष्ठ पर अंकित नहीं है, तो उसमें सुधार किया जायेगा।
  • प्रदत्त अंकों के योग में यदि कोई त्रुटि हो, तो उसमें सुधार किया जायेगा ।
  • यदि कोई प्रश्न या उसके खण्ड के प्रश्नोत्तर अमूल्यांकित हैं, तो उसका मूल्यांकन कर प्राप्तांक में सुधार किया जायेगा।
  • स्क्रूटिनी के परिणामस्वरूप अंक बढ़ सकते हैं, घट सकते हैं या यथावत् रह सकते हैं।

Intrested Candidate for More Details Please Download Official Notification And Read All Details Before Apply Online.

Most Usefull Links

Scrutiny Online Link Click Here
Download Inter Marksheet 2023 Link 1  Link-2   Link-3
Answer Key Download
Objection Link Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Whats App Group Join
Scroll to Top