बिहार जिला बीज वितरक भर्ती 2023

 

बिहार बीज निगम लिमिटेड जो की बिहार सरकार का उपक्रम है के द्वारा जिला स्तर पर बीज वितरक (डिस्ट्रीब्यूटर) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया गया है जिसमे बिहार के निवासी आवेदन कर सकते है | योग्यता चयन प्रक्रिया एवं पूरी जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवस्य देखें। 




Distric Level Seeds Distibutor Recruitment 2023,

Bihar Beej Vitrak Online Apply 2023,

Bihar New Vacancy 2023,

RojgarBihar.com,

 

Post Name बीज वितरक भर्ती 2023
Post Date 09/09/2023
Job Type Contract/Licence Base
Salary Commission
Apply Mode Online

Online Date

प्रथम चरण लास्ट डेट 15/09/2023
द्वितीय चरण लास्ट डेट .15/10/2023
तृतीया चरण लास्ट डेट 15/11/2023

नोट: – 1. प्रथम चरण हेतु निर्धारित समय सीमा में जिन जिलों हेतु आवेदन प्राप्त हो जायेगा, उन जिलों में अगले चरण में आवेदन नहीं हो सकेगा। परन्तु जिन जिला हेतु आवेदन अप्राप्त रहता है तो उन जिलों हेतु अगले चरण में आवेदन की प्रक्रिया जारी रहेगी।

2. जिला बीज वितरक हेतु एक जिले में एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने एवं सभी आवेदक वांछित अर्हता पूर्ण करते हैं तो उनके बीच लॉटरी सिस्टम से एक बीज वितरक का चयन किया जायेगा ।

Application Fee

GEN/EWS/OBC Rs- 1500/-
SC/ST/PH
Payment Mode Online




Age Limit

Minimum 18 year
Maxinum No Limit

 

Vacancy Details

Distric Qualification
किशनगंज, सुपौल, अररिया, सहरसा, कटिहार, बांका, खगड़िया, मधेपुरा, अरवल, सिवान, बेगूसराय, जमुई, लखीसराय एवं मुंगेर साक्षर

जिला स्तरीय बीज वितरक के आवेदन हेतु वांछित कागजातों की चेक लिस्ट

  1. आवेदन पत्र (विहित प्रपत्र में)
  2. आवेदन शुल्क ₹ 1500
  3. प्रतिभूति (जमानत ) राशि (व्याज मुक्त )
    • बड़े जिलों (15 से अधिक प्रखण्ड ) के लिए 20 लाख रूपये
    • छोटे जिलों (15 से कम प्रखण्ड)के लिए 10 लाख रुपए
  4. प्रतिष्ठान का तीन साल का लगातार सालाना विक्री प्रतिवेदन
    • बड़े जिलों ( 15 या अधिक प्रखण्ड ) के लिए 1.5करोड़ रुपए
    • छोटे जिलों (15 कम प्रखण्ड ) के लिए 75 लाख रुपए
    • तीन साल का ऑडिटेड वैलेंस सीट की छाया प्रति
  5. तीन साल का आयकर रिटर्न प्रतिवेदन की छाया प्रति
  6. जी एस टी (GST ) अंतर्गत पंजीकरण प्रमाण पत्र की छाया प्रति
  7. पैन नं की छाया प्रति
  8. आवेदन का आधार कार्ड की छायाप्रति
  9. जिला कृषि पदाधिकारी या अन्य सक्षम स्तर से निर्गत बीज अनुज्ञप्ति की छाया प्रति |
  10. 2000 किवंटल क्षमता का गोदाम का पूर्ण विवरण स्वयं की स्थिति में कागजात की छाया प्रति एवं भाड़ा की स्तिथि में अनुबंध कागजात की छाया प्रति
  11. परिवहन संबंधित स्वामित्व प्रमाण – पत्र या अनुबंध कागजात की छाया प्रति
  12. पुलिस अधीक्षक स्तर निर्गत चरित्र प्रमाण – पत्र
  13. Diploma in Agricultural extension services for input Dealers [DAESI] (Manage/Bameti) का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र / एक वर्ष में प्राप्त करना होगा ।
  14. 500 रुपये स्टाम्प पेपर पर निम्न बिंदु का शपथ पत्र
    • निगम के निर्धारित नियम एवं शर्तो का पालन करूँगा एवं अवहेलना करने पर डीलरशीप को निलंबित / रद्द किया जा सकता है | .
    • बीज अनुज्ञप्ति तीन वर्ष के अंदर निलंबित / रद्द नहीं हुई है |
    • प्रतिष्ठान पर कभी भी आवश्यक वस्तु अधिनियम (E.C Act.)के अंतर्गत कोई करवाई नहीं की गई है |
    • मेरे द्वारा दी गयी सभी जानकारी सत्य एवं सही है |

 

Intrested Candidate for More Details Please Download Official Notification And Read All Details Before Apply Online.




Online Links
Apply Online Click Here
Online कैसे करे (Video) Click Here 
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top